Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारपूर्व मध्य रेल द्वारा आरओबी और आरयूबी निर्माण कार्य में तेजी

पूर्व मध्य रेल द्वारा आरओबी और आरयूबी निर्माण कार्य में तेजी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया की सड़क एवं रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने व उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)/रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है।

Railway – ROB and RUB: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया की सड़क एवं रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने व उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)/रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है।

  • हाइलाइट : Railway – ROB and RUB
    • पूर्व मध्य रेल में 244 आरओबी एवं 383 आरयूबी कार्यरत

पटना: सड़क एवं रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करते हुए रेल परिचालन में संरक्षा एवं ट्रेनों की गतिशीलता में वृद्धि और सड़क उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)/रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में वर्तमान में 244 आर.ओ.बी. तथा 383 आर.यू.बी. कार्यरत है । इनमें धनबाद मंडल में 130 आरओबी एवं 141 आरयूबी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 40 आरओबी एवं 60 आरयूबी, दानापुर मंडल में 39 आरओबी तथा 66 आरयूबी, सोनपुर मंडल में 15 आरओबी तथा 55 आरयूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 20 आरओबी तथा 61 आरयूबी कार्यरत है ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया की इसके अतिरिक्त 109 आरओबी तथा 304 आरयूबी/एलएचएस का निर्माण किया जाना है । इनमें धनबाद मंडल में 22 आरओबी एवं 57 आरयूबी/एलएचएस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 27 आरओबी एवं 21 आरयूबी/एचएचएस, दानापुर मंडल में 16 आरओबी तथा 15 आरयूबी, सोनपुर मंडल में 12 आरओबी तथा 11 आरयूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 32 आरओबी तथा 10 आरयूबी का निर्माण किया जाएगा ।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular