Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबक्सरब्रह्मपुरबक्सर: राजद विधायक के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से सियासी पारा...

बक्सर: राजद विधायक के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से सियासी पारा हाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी है विधायक शंभू नाथ यादव

ED Raid on RJD MLA: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा से जीते राजद विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा। ईडी की टीम विधायक के ठिकानों पर सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह कार्रवाई किस मामले में हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

  • हाइलाइट :-
    • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी है विधायक शंभू नाथ यादव
    • राजद के टिकट पर लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं

ED Raid on RJD MLA: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा से जीते राजद विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा। ईडी की टीम विधायक के ठिकानों पर सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह कार्रवाई किस मामले में हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लोकसभा चुनाव के बीच लालू और तेजस्वी यादव के करीबियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है। इससे सूबे का सियासी पारा गरमा गया है। ईडी की टीम की ओर से हुई अचानक कार्रवाई से बिहार का सियासी पारा हाई है।

जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा में शंभू नाथ यादव का होटल है। यहां पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी विधायक शंभू नाथ यादव हैं।

बक्सर आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
जानकारी के अनुसार राजद विधायक शंभूनाथ यादव के बक्सर स्थित आवास पर बुधवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। शंभूनाथ ब्रह्मपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं लगातार लालू परिवार से जुड़े लोगों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।

- Advertisment -

Most Popular