Wednesday, March 27, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में लूटपाट और डकैती में वांटेड आठ अपराधी हथियार के साथ...

भोजपुर में लूटपाट और डकैती में वांटेड आठ अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Criminals arrested in Bhojpur: लूट की तीन घटनाओं का खुलासा

नवादा और चरपोखरी थाने की पुलिस ने अपराधियों को दबोचा

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

लूट में इस्तेमाल देसी कट्टा, चार बाइक, लूटे गये तीन मोबाइल और पैसे बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में एक डकैती का वांटेड भी शामिल

चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव के पास सात नबम्बर को दंपति से हुई थी लूट

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर पुलिस ने चरपोखरी और नवादा थाना क्षेत्र की लूट की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुये आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गये तीन मोबाइल, दो हजार रुपये, लूट में इस्तेमाल एक देसी कट्टा, चार बाइक और दो गोली भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी राहुल कुमार, रोहित कुमार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी ज्वाला कुमार, श्रीरामपुर निवासी आशुतोष कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार और चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी शामिल हैं। आदित्य कुमार डकैती मामले में शामिल था। जबकि उदवंतनगर और आरा के गोढ़ना के रहने वाले अपराधी शहर में लूट की घटना में शामिल थे। वहीं अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी चरपोखरी लूटकांड का मुख्य आरोपित है। उस पर पहले से भी लूट के चार मामले दर्ज हैं। एसपी विनय तिवारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात नवंबर 21 को चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव के पास बाइक सवार दंपति से बाइक सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन और लॉकेट लूट ली गयी थी। उसे लेकर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम घटना के बाद से ही अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी। मंगलवार की रात तकनीकी जांच और इनपुट के आधार पर लूट में शामिल अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी को सियाडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर लूट में काले रंग की इस्तेमाल बजाज डिस्कवर बाइक बरामद कर ली गयी। पूछताछ में उसने पुलिस को लूटपाट में शामिल अपने साथी का नाम भी बताया। वह सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी है। उसकी धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 

criminals arrested in Bhojpur: लूटपाट के बाद भाग गया था गुजरात, लौटते ही चढ़ गया पुलिस के हत्थे

Criminals arrested in Bhojpur -भोजपुर में आठ अपराधी  गिरफ्तार
Criminals arrested in Bhojpur

आरा। चरपोखरी के कथराई गांव निवासी अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी ने सहार के बरुहीं गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी के साथ मिल लूटपाट की प्लानिंग की थी। राकेश चौधरी का कथराई गांव में ससुराल है और वह अक्सर आता-जाता था। इस कारण उसकी अमरजीत उर्फ मुंशी के साथ दोस्ती हो गयी थी। अमरजीत उर्फ मुंशी से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि उसने बरूही गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी के साथ लूट की साजिश रची थी। उसके तहत 7 नवंबर 21 को दोनों काले रंग की बजाज डिस्कवर बाइक से गड़हनी पहुंचे थे। वहां बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर चिपका दिया गया। उसके बाद दोनों अपने शिकार की तलाश में बागर रोड की ओर चल पड़े। दोनों सोहरी गांव के पास पहुंचे थे। तभी पत्नी और भतीजे के साथ बाइक से ससुराल जा रहे आरा जीरो माइल इलाके में रहने वाले गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव निवासी सुरेश कुमार पहुंच गये। उस दौरान दोनों अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को रोक लिया और हथियार का भय दिखा सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों करनौल के रास्ते सियाडीह गांव की ओर भाग गये। अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी उसी दिन गुजरात भाग गया था। मंगलवार की रात ही वह गुजरात से लौटा था। तभी पुलिस को सूचना मिल गयी और उसे सियाडीह मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। 

हथियार के बल पर मोबाइल और पैसे लूटने वाला गिरोह का पर्दाफाश

आरा शहर में अब पिस्टल के बल पर मोबाइल की लूटपाट की जाने लगी है। छह लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 17 जनवरी को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी सर्किट हाउस और चंदवा के समीप हथियार के बल पर दो लोगों से मोबाइल व पैसे छीन लिये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी। इस दौरान तकनीकी अनुसंधान के जरिये गोढ़ना रोड निवासी राहुल कुमार की पहचान की गयी। उसके बाद टीम द्वारा गोढ़ना रोड स्थित राहुल के घर छापेमारी की गयी। इस दौरान राहुल कुमार को उसके पांच साथियों के साथ घर के नीचे केमकमरे से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कमरे से एक देसी कट्टा, दो गोली, लूटे गये तीन मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद किये गये। घर के हाते से एक बाइक भी जब्त की गयी। उनकी की निशानदेही पर श्रीरामपुर गांव से भी एक बुलेट बाइक बरामद की गयी। एसपी के अनुसार पूछताछ में सभी ने शहर में कट्टा के बल पर मोबाइल और पैसे छीनने की बात स्वीकार की। बताया कि अपराधी बरामद बाइक और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उन सभी की निशानदेही पर डकैती के मामले में वांटेड आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि हथियार बरामदगी में लूट में गिरफ्तार छह अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती की साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में नवादा इंचार्ज अविनाश कुमार और डीआईयू के सुदेह कुमार शामिल थे।

मोबाइल छीनने को अपनाया नया ट्रेंड

आरा शहर में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य अब मोबाइल छीनने का नया ट्रेंड अपना रहे हैं। इसके तहत गिरोह के सदस्य राह चलते युवकों से यह कह मोबाइल ले रहे हैं कि तुमने मेरी बहन का फोटो लिया है। मोबाइल दिखाओ और फिर आराम से चलते बनते हैं।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!