Ram Subhag Singh – Ekwari : भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र में आहर पइन से अधेड़ का शव बरामद हुआ। उनका शव सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव स्थित सती माता मोड़ के समीप पाइन (आहर) से शनिवार की सुबह बरामद हुआ।
- हाइलाइट्स : Ram Subhag Singh – Ekwari
- पइन से अधेड़ का शव बरामद, सनसनी
- मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साएं लोगों ने किया रोड जाम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक सती माता मोड़ के समीप नहर से शनिवार की सुबह मिला शव
Ram Subhag Singh – Ekwari आरा/सहार: भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र में आहर पइन से अधेड़ का शव बरामद हुआ। उनका शव सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव स्थित सती माता मोड़ के समीप पाइन (आहर) से शनिवार की सुबह बरामद हुआ। शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव वार्ड नंबर 5 निवासी स्व. बृज बिहारी सिंह के 53 वर्षीय पुत्र राम सुभग सिंह है। वह पेशे से किसान थे।
उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एकवारी गांव मोड़ के समीप शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों द्वारा करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
वही रोड जाम की सूचना पाकर सहार सीओ एवं सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस ने लोगो को काफी समझाने-बुझाने एवं मुआवजा देने का आश्वासन देने का बाद जाम को हटवाया। जिसके बाद परिचालन शुरू हो पाया।
इधर, मृतक के बेटे विनय कुमार ने बताया कि वह घर से बीस मीटर के दूरी पर स्थित दालान में खाना खाने के बाद सोने गए थे। इसी बीच वह दालान से उठकर नहर की ओर कब और किस लिए गए। यह उन्हें नहीं मालूम। शनिवार की सुबह जब वह अपने दालान में नहीं दिखे, तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी बीच उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। फोटो देख परिजन घटनास्थल पर पहुंच और शव को देख उनकी पहचान की। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
वही दूसरी तरफ मृतक के बेटे विनय कुमार ने अपने पिता के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। इसके अलावे उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है।