Tuesday, March 21, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारचलती ट्रैक्टर से गिरकर बुजुर्ग की मौत

चलती ट्रैक्टर से गिरकर बुजुर्ग की मौत

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव एवं सखुआ पुल के बीच हुआ हादसा

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव एवं सखुआ पुल के समीप शुक्रवार की शाम चलती ट्रैक्टर से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी केशो सिंह के पुत्र बसंत सिंह है। बताया जाता है कि वे अपने रिश्तेदार का सामान ट्रैक्टर पर लोड करके आरा आ रहे थे। इस दौरान वे ट्रैक्टर के ट्रॉली पर बैठे हुए थे। रोड पर ब्रेकर के कारण वे असंतुलित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

भोजपुर में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular