Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीभाजपा की तरफ जाते ही नीतीश अपने फैसले पर पलटी मार रहे...

भाजपा की तरफ जाते ही नीतीश अपने फैसले पर पलटी मार रहे है- दीपंकर

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार ने कम आमदनी वाले परिवारों को दो लाख रुपये देने का फैसला किया, लेकिन अब भाजपा के साथ जाने पर पलटी मार रहे हैं।

Election rally in Hasan Bazar: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पैदल यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह त्रिशूल बांट रहे थे। भाजपा पलायन, रोजगार और बुनियादी सवालों पर चर्चा करने के बदले देश में अविश्वास का माहौल बनाना चाहती है।

  • हाइलाइट : Election rally in Hasan Bazar
    • कहा आरा लोकसभा सीट हारने के बाद बौखला गयी है भाजपा
    • भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव के समर्थन में चुनावी सभा

आर/पीरो: तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो प्रखंड के हसन बाजार स्थित पशु मेला मैदान में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव के समर्थन में शनिवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया। माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि तरारी समेत रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। लोगों से 13 नवंबर को लाइन में लगकर राजू यादव को देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा आरा लोकसभा सीट हारने के बाद बौखला गयी है। किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। जातीय सर्वे के दौरान 95 लाख परिवार कम आमदनी वाले पाये गये। नीतीश कुमार ने कम आमदनी वाले परिवारों को दो लाख रुपये देने का फैसला किया, लेकिन अब भाजपा के साथ जाने पर पलटी मार रहे हैं। बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया, लेकिन नौवीं अनुसूची में नहीं डाला गया। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह त्रिशूल बांट रहे थे। भाजपा पलायन, रोजगार और बुनियादी सवालों पर चर्चा करने के बदले देश में अविश्वास का माहौल बनाना चाहती है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सभा में शामिल लोगों को सांसद सुदामा प्रसाद, मीना तिवारी, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, सिकटा विधायक विरेन्द्र गुप्ता, फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास और अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन के अलावा प्रत्याशी राजू यादव, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, अरवल विधायक महानंद सिंह, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, आदिब रिजवी, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, ओमप्रकाश बिंद, क्यामुद्दीन अंसारी, इंदू सिंह, विजय यादव, बृजबिहारी सिंह, अयूब आलम, उपेन्द्र भारती, जितेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, आरती देवी और शैलेन्द्र राम ने सम्बोधित किया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular