Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराएक अक्टूबर को आरा के विभिन्न मुहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

एक अक्टूबर को आरा के विभिन्न मुहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस से तथा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरैंया पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Electricity supply – Ara: दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस से तथा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरैंया पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • हाइलाइट : Electricity supply – Ara
    • पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस, जापानी पीएसएस एवं सरैंया पीएसएस से विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

आरा: त्योहार के समय सुरक्षा के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पुरानी पुलिस लाइन एवं जापानी पीएसएस में अधिस्ठापित उपकरणो, 33 एवं 11 केवी लाइन में सट रहे पेड़ के डाल को छटने तथा सरैंया पीएसएस के 33 वेवी भूमिगत केबुल को मरम्मती करने हेतु 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस से तथा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरैंया पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली बाधित रहेगी। इनमें सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरीयाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एमपी बाग के आस पास के क्षेत्र, टाउन थाना फीडर के डीईओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबु बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला,पार्क-भ्यू आदि के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उधर, मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र। इधर, मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौंवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बाँध के आस पास के क्षेत्र। वही आरा शहरी फीडर सं.-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर सं-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लाक एवं बजाज शोरूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आरा शहरी फीडर सं-5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ. ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर सं0-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गाँधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आई. बी. आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर, एवं सारंगपुर महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा, हेमतपुर, बाघीपाकड़ एवं अन्य गांव प्रभावित होंगे।

- Advertisment -

Most Popular