Thursday, November 13, 2025
No menu items!
HomeBiharAraसड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भोजपुर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भोजपुर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में "सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक की गई। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सड़क एवं यातायात नियमों का शक्ति से पालन करते हुए निरंतर अतिक्रमण अभियान एवं हेलमेट चेकिंग अभियान संचालित किया जाए।

Road Safety Committee: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में “सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक की गई। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सड़क एवं यातायात नियमों का शक्ति से पालन करते हुए निरंतर अतिक्रमण अभियान एवं हेलमेट चेकिंग अभियान संचालित किया जाए।

  • हाइलाइट : Road Safety Committee
    • सड़क एवं यातायात नियमों का शक्ति से पालन करने हेतु डीएम ने दिए निर्देश

आरा: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में “सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपाधीक्षक यातायात ,सदर आरा को बताया गया कि सड़क के किनारे अतिक्रमण के कारण वाहनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न होता है जिसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

साथ ही दुर्घटना की भी संभावना रहती है इसके निमित सड़क एवं यातायात नियमों का शक्ति से पालन करने हेतु डीएम द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सड़क एवं यातायात नियमों का शक्ति से पालन करते हुए निरंतर अतिक्रमण अभियान एवं हेलमेट चेकिंग अभियान संचालित किया जाए।

समीक्षा के क्रम में उपाधीक्षक यातायात, सदर आरा द्वारा बताया गया कि भोजपुर जिला में निरंतर अतिक्रमण अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिला को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी,भोजपुर, उपाधीक्षक यातायात सदर आरा, मोटर यान निरीक्षक भोजपुर, एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

इधर, भोजपुर डीएम के निर्देश के आलोक में यातायात उपाधीक्षक मनोज कुमार सुधांशु एवं आरा नगर निगम के कर्मियों के द्वारा भोजपुर जिला को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु युद्ध स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया ताकि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके। यह अभियान आगामी दुर्गा पूजा/ दशहरा को लेकर सघनता पूर्वक किया जा रहा है तथा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular