Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपुलिस सप्ताह के तीसरे दिन: भोजपुर में जन सहभागिता का कार्यक्रम लगातार...

पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन: भोजपुर में जन सहभागिता का कार्यक्रम लगातार जारी

Emergency call 112: बैठक और नुक्कड़ सभा कर आमजनों को किया जा रहा जागरूक

  • इमरजेंसी हो, तो 112 पर करें कॉल, मदद को तुरंत पहुंचेगी पुलिस
  • साइबर हेल्प लाइन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी
  • डायल 112 पुलिस 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहती है। बस आपके एक कॉल की जरूरत

Bihar/Ara: बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर आमजन को और करीब लाने के लिए जन सहभागिता अभियान लगातार जारी रहा। पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन छह सौ पुलिस कर्मियों की ओर से आठ हजार पब्लिक से संपर्क स्थापित किया गया। पब्लिक को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।

Emergency call 112 पुलिस द्वारा डायल 112 एवं साइबर हेल्प लाइन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। कहा गया कि किसी भी तरह की इमरजेंसी हो, तो 112 पर डायल करें। मदद के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जायेगी। आपराधिक वारदात हो, आगजनी हो या किसी भी तरह का हादसा हो। डायल 112 पुलिस 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहती है। बस आपके एक कॉल की जरूरत है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन लगातार जन सहभागिता का कार्यक्रम जारी है। इसके तहत बुधवार को भोजपुर से लगभग 600 पुलिसकर्मी जन सहभागिता में शामिल हुये। 8000 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया गया। यह जन सहभागिता कार्यक्रम पुलिस को लोगों के करीब लाने के लिए लगातार जारी रहेगा।

बताते चलें दें कि इस बार का बिहार पुलिस दिवस आमजन के लिए समर्पित है। इसे लेकर जन सहभागिता बाइक रैली निकाली जा रही है। सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी की ओर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया था। पुलिस टीम 26 फरवरी तक गांव कस्बों में घूम-घूमकर आमजन से संवाद स्थापित करेगी। शिकायतों को सुनेगी और सुझाव लेगी। इस क्रम में हर थाने के पुलिस कर्मी रोज अपने इलाके के गांव और टोलों में पहुंच लोगों से संपर्क स्थापित कर रही है। बैठक और नुक्कड़ सभा के माध्यम के जरिए हर पहलू पर लोगों का सुझाव लिया जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular