Encroachment in Dariapur: सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में दरियापुर गांव के 40 लोगों को अतिक्रमण का नोटिस भेजा गया था। आरा सदर एसडीएम की ओर से पुलिस बल और जेसीबी मुहैया कराये जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
Bihar/Ara: भोजपुर के उदवंतनगर अंचल के दरियापुर गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये 40 घरों को प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया। इस दौरान प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की। इसमें दो महिला पुलिसकर्मी सहित जेसीबी के चालक को भी चोंटे आई हैं। हालांकि विरोध के बीच जबरन जेसीबी और पोकलेन मशीन से पक्के और कच्चे मकानों को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया।
सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में दरियापुर गांव के 40 लोगों को अतिक्रमण का नोटिस भेजा गया था। आरा सदर एसडीएम की ओर से पुलिस बल और जेसीबी मुहैया कराये जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
Encroachment in Dariapur: जानकारी के अनुसार गांव के करीब 40 लोगों ने गांव के बीच में स्थित तालाब की जमीन पर पक्का मकान का निर्माण कर लिया था। इनमें अधिकतर मकान पक्के और दोमंजिले बनाये गये थे। वरीय दंडाधिकारी सीओ शैलेन्द्र कुमार, मजिस्ट्रेट आरा सदर अंचल के आरओ शैलेन्द्र यादव व उदवंतनगर के आरओ सुमित आनंद सहित राजस्व कर्मी अजीत कुमार व सरकारी अमीन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के बावजूद ग्रामीण अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन सभी चिह्नित घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया
दरियापुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन की टीम पर रोड़ेबाजी कर दी। इसमें दो महिला पुलिसकर्मी सहित जेसीबी के चालक को चोट लगी थी और जेसीबी में तोड़फोड़ की गई। इसे लेकर सीओ ने स्थानीय थाने में पांच नामजद गांव के सुबोध कुमार, संतोष कुमार, अंबिका चौधरी, सुनील साह व सुजीत साह के खिलाफ नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।