Saturday, May 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpurशाहपुर थाना के ठीक सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने...

शाहपुर थाना के ठीक सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लगाई गुहार

Encroachment: शाहपुर में उक्त पीएचसी पूर्व में अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई डिस्पेंसरी थी। जिसे दो दशक पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में निर्माण किया गया। इसके वृहद प्रांगण में दर्जनों दुकानों होटल, फल, छोला समेत कई तरह की दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण इस तरह किया गया है कि अस्पताल तक दिखाई नहीं देता है।

  • हाइलाइट :-
    • शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लगाई गुहार
    • चिकित्सको ने दुकानों के कचरे से महामारी फैलने की जताई आशंका

Encroachment: शाहपुर/आरा: शाहपुर नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण से अतिक्रमण को हटाने के लिए शाहपुर अस्पताल के प्रभारी द्वारा सिविल सर्जन सहित आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। साथ ही साथ जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक के दौरान भी इसे उठाया गया था।

Election Commission of India
Election Commission of India

पत्र के माध्यम से रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. अतिउल्लाह अंसारी द्वारा आगाह भी किया गया है कि शाहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में जो थाना के सामने अवस्थित है। उसके प्रांगण को दर्जनों दुकानों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और गंदगी फैलाई जा रही है। जिससे कई तरह की बीमारियां मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू सहित कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका जताई गई है।

साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि यदि इस तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है तो आसपास के घनी आबादी के लोगों को जान के खतरा भी उत्पन्न होंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण से अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर रेफरल अस्पताल प्रशासन द्वारा शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिलिपि दी गई है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पीएचसी पूर्व में अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई डिस्पेंसरी थी। जिसे दो दशक पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में निर्माण किया गया। इसके वृहद प्रांगण में दर्जनों दुकानों होटल, फल, छोला समेत कई तरह की दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण इस तरह किया गया है कि अस्पताल तक दिखाई नहीं देता है।

हालांकि यह भी दिलचस्प बात है कि थाना के ठीक सामने होने के बावजूद इस तरह का अतिक्रमण होना कुछ और कहानी कहता है। इधर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी इन दुकानों से वसूली की जाती है। कुछ लोग तो पक्का दुकान बनाकर उसे भाड़े पर भी चला चला चुके हैं। इधर उपविकास आयुक्त ने बैठक में चाहरदीवारी बनाकर इसकी घेराबंदी कराने की बात कही गई थी।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!