Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारअवैध मकानों को भोजपुर प्रसाशन ने जेसीबी से ध्वस्त कर हटाया

अवैध मकानों को भोजपुर प्रसाशन ने जेसीबी से ध्वस्त कर हटाया

Encroachment removed from Chhoti-Sasaram Padav Maidan:हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय सीओ के अलावा आरओ सुमित आनंद, आरा सदर आरओ शैलेन्द्र कुमार यादव, स्थानीय सीडीपीओ ममता रानी व पीओ तृप्ति लाल के साथ काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस के जवान के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

  • प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
  • छोटी-सासाराम पड़ाव मैदान से पूरी तरह अतिक्रमण हटाया गया

Bihar.Ara: भोजपुर जिला के उदवंतनगर अंचल अंतर्गत छोटी-सासाराम पड़ाव मैदान में अवैध कब्जा कर कई वर्षों से कच्ची पक्की घर बनाकर रहने वालों के विरुद्ध रविवार को प्रशासन का जेसीबी मशीन चला। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

Republic Day
Republic Day

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में छोटी सासाराम पड़ाव मैदान में अवैध कब्जावाले करीब 55 घर तोड़े गए। अवैध तरीके से बने कच्चे व पक्का संरचना वाली घरों को तीन-तीन जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर हटाया गया। पड़ाव मैदान से पूरी तरह अतिक्रमण हटा दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Encroachment removed from Chhoti-Sasaram Padav Maidan: प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अंचल प्रशासन व भोजपुर पुलिस व जिला स्तरीय अधिकारी के उपस्थिति में अवैध कब्जा हटाने पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अवैध तरीके से बने कच्चे व पक्का संरचना वाली घरों को जेसीबी से हटाया गया।

हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय सीओ के अलावा आरओ सुमित आनंद, आरा सदर आरओ शैलेन्द्र कुमार यादव, स्थानीय सीडीपीओ ममता रानी व पीओ तृप्ति लाल के साथ काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस के जवान के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular