Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsगंगा से कटाव का जायजा लेने जवइनिया पहुंची अधिकारियों की टीम

गंगा से कटाव का जायजा लेने जवइनिया पहुंची अधिकारियों की टीम

Erosion by Ganga: एसडीएम जगदीशपुर द्वारा बताया गया की कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ताकि कटाव को पूर्णतः रोका जाए। बीडीओ व सीओ को प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

Erosion by Ganga: एसडीएम जगदीशपुर द्वारा बताया गया की कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ताकि कटाव को पूर्णतः रोका जाए। बीडीओ व सीओ को प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

  • हाइलाइट : Erosion by Ganga
    • एसडीएम व डीएसपी ने जवइनिया के समीप गंगा के कटाव का निरीक्षण किया
    • जवइनिया में कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर जारी-एसडीएम
    • डीएम में निर्देश पर एसडीएम ने जवइनिया के समीप गंगा के कटाव का निरीक्षण किया
    • विधायक राहुल तिवारी ने कटाव को लेकर डीएम को भेजा था वीडियो संदेश

आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर अंचल क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव को देखते हुए जिलाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार तथा एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कटाव निरोधी कार्यो का जायजा लेने कटाव स्थल पर पहुंचे।

एसडीएम संजीत कुमार ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल सिंह से कटाव निरोधी हो रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी लिया एवं कई तरह के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा बताया गया की कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ताकि कटाव को पूर्णता रोका जाए। बीडीओ व सीओ को प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल के अभियंता कटाव स्थल पर ही टेंट लगाकर कैम्प किए हुए हैं। एसडीएम द्वारा गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत कर जानकारियां ली गई। बताया जा रहा है कि कटाव के रोकथाम को लेकर बांस बल्ले के साथ-साथ हजारों की संख्या में सेंड बैग डाला जा रहा है। ताकि गंगा नदी के कटाव को रोका जा सके। फिलहाल गंगा का जलस्तर काफी कम गति में बढ़ रहा है।

इधर, विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी राजकुमार को कटाव को लेकर वीडियो संदेश भेज गया था। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को भेज कर जांच करवाया एवं जानकारी ली। इस बात के लिए विधायक ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र प्रसाद, दिनेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular