घर के सभी सदस्यों से 12 बिंदुओं पर होगी पूछताछ
भोजपुर जिला व निगम प्रशासन द्वारा कराई जाएगी जांच
कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे बचाव को लेकर जिला एवं निगम प्रशासन सजग और सतर्क हो गया है। इसके लिये जिला प्रशासन शहर के सभी घरों का अब सर्वेक्षण करेगा। ताकि समय रहते बचाव के उपाय किये जा सके। इसे लेकर टीम का गठन भी कर दिया गया है। टीम शहर के सभी 45 वार्ड में 35833 घरो का सर्वेक्षण करेगी। टीम को तीन दिनों के अंदर टीम को रिपोर्ट सौंप देनी है।
इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा सोमवार को आदेश भी जारी किया गया है। जांच टीम में स्वास्थ्य कर्मी, निगम कर्मी भी जाएंगे। आंगनबाड़ी का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान 12 बिंदुओं पर प्रत्येक फैमिली मेंबर से जांच पड़ताल की जाएगी। इसमें क्या आपके परिवार में किसी को खासी, सर्दी, बुखार है? क्या आपके परिवार में किसी को दस्त हो रहा है? आपके परिवार में किसी को गले में खरास तो नहीं है? किसी को मांसलता में पीड़ा या शरीर में दर्द का अनुभव हो रहा है? क्या आपके परिवार में किसी को सिर दर्द है? क्या आपके परिवार में किसी को बुखार है? क्या आपके परिवार में किसी को सांस लेने में दिक्कत है? क्या आपके परिवार में किसी को थकान का अनुभव हो रहा है? क्या आपके परिवार में किसी ने पिछले 21 दिनों के दौरान यात्रा की है? आदि प्रश्न पूछे जायेंगे।
युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर किया घायल