Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर के चर्चित दोहरे हत्याकांड का राज जानने को पब्लिक की बढ़ी...

भोजपुर के चर्चित दोहरे हत्याकांड का राज जानने को पब्लिक की बढ़ी उत्सुकता

Double murder case of Bhojpur: प्रोफेसर दंपती हत्याकांड का जल्द खुलेगा राज, संदिग्ध के आरा आने का इंतजार !

  • संदिग्ध के असम में पकड़े जाने और आरा लाये जाने की चर्चा तेज
  • एसपी बोले: संदिग्ध के करीब पहुंची पुलिस, जल्द ही होगी गिरफ्तारी
  • चर्चित दोहरे हत्याकांड का राज जानने को पब्लिक की बढ़ी उत्सुकता

Bihar/Ara: आरा शहर के चर्चित प्रोफेसर दंपती मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बहुत जल्द ही इसका राज सामने आने वाला है। इंतजार बस संदिग्ध कातिल के आरा आने का है। माना जा रहा है कि पुलिस संदिग्ध को जल्द आरा लाने वाली है। मंगलवार की शाम से ही संदिग्ध के असम में पकड़े जाने व आरा लाने जाने की तेजी से चर्चा चल रही है। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है‌।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस संदिग्ध के काफी नजदीक पहुंच गयी है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार करने में टीम सफलता मिल सकती है। इधर, संदिग्ध की गिरफ्तारी की चर्चा के बीच पब्लिक की भी हत्या का राज जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है। वहीं, अपुष्ट सूत्रों के अनुसार संदिग्ध का नाम दीपक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह पूर्व में पटना के एक होटल में काम करता था। सीसीटीवी फुटेज में उसे ही बैग लेकर जाते देखा गया है। उसे असम में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Double murder case of Bhojpur: बता दें कि कतीरा वीर कुंवर सिंह नगर निवासी प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी प्रोफेसर पत्नी पुष्पा सिंह की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। दंपती का शव तीस जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके फ्लैट से बरामद किया गया था। घर से करीब दो लाख रुपए नगद, कुछ जेवरात और दो मोबाइल भी गायब है। हत्या के बाद पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को बैग लेकर दंपती के घर से जाते देखा गया था। तब से ही पुलिस उसके पीछे पीछे पड़ी है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!