Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में पत्रकार बनाम डाक्टर के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन

आरा में पत्रकार बनाम डाक्टर के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन

आरा शहर के मझौंवा स्थित हवाई अड्डा मैदान में रविवार की सुबह पत्रकार इलेवन बनाम डाक्टर इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

Fancy Cricket Match in Arrah: आरा शहर के मझौंवा स्थित हवाई अड्डा मैदान में रविवार की सुबह पत्रकार इलेवन बनाम डाक्टर इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट : Fancy Cricket Match in Arrah
    • क्रिकेट मैच में डाक्टर इलेवन विजेता तथा पत्रकार इलेवन बना उपविजेता
    • विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रदान की गई ट्रॉफी
    • पत्रकार इलेवन के शुभम कुमार को मिला बेस्ट बॉलर का अवार्ड
    • मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए डाॅ. सुयश

Fancy Cricket Match in Arrah: आरा शहर के मझौंवा स्थित हवाई अड्डा मैदान में रविवार की सुबह पत्रकार इलेवन बनाम डाक्टर इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पत्रकार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में पत्रकार इलेवन की टीम ने 126 रन बनाया।

Republic Day
Republic Day

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाक्टर इलेवन की टीम ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर विजेता बनी। डाक्टर इलेवन की ओर से डॉ. सुयश ने 55 रनो का योगदान दिया। वहीं दो विकेट भी हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट फील्डर का अवार्ड डाक्टर इलेवन के मोहित एवं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड रोहित को दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पत्रकार इलेवन के शुभम कुमार को बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता के अंत में चिकित्सक डॉ. विकास ने पत्रकार इलेवन के कैप्टन राकेश राजपूत को उपविजेता तथा डाक्टर इलेवन के कैप्टन डॉ. अभिनीत कुमार को विजेता का ट्रॉफी प्रदान किया।

पत्रकार इलेवन की ओर मिथलेश कुमार, पुष्कर पांडेय, कृष्ण कुमार, गौरव सिंह, अभिषेक, शुभम कुमार, सैयद मेराज, मनीष सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, दीपक सिंह, सोनू सिंह, चंदन कुमार, कमलेश पांडेय, निक्की, चंदन सिंह थे।

वही डाक्टर इलेवन में डॉ. अभिनीत कप्तान (कप्तान), डॉ. अमित जयसवाल (उप कप्तान), डॉ. विकास सिंह, डॉ. आनंद, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. लोकेश, डॉ. सुयश, डॉ. अमरजीत, डॉ. मनीष, डॉ. अनुरंजन, राहुल, पंकज, रोहित, हर्षवर्धन, हैप्पी, मोहित, मोलू एवं ऋतिक थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular