Fatehpur Bazar-जख्मी पुलिस कर्मियों का स्थानीय पीएचसी में हुआ इलाज
आरोपित को गिरफ्तार कर वापस लौट रही पुलिस वाहन से भिड़ी कार
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर शुक्रवार की देर रात चौरी थाना वाहन एवं कार में सीधी भिड़ंत हो गई। इसको लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। हादसे में पुलिस वाहन व कार पर सवार एएसआई, दो महिला सिपाही व चालक समेत नौ लोग जख्मी हो गये। जिसके बाद एसआई समेत सभी पुलिस कर्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया। जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
कार पर सवार तीन अन्य लोगों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
Fatehpur Bazar-जानकारी के अनुसार जख्मियों में चौरी थाना पुलिस वाहन पर सवार एएसआई मो.अली खां, महिला सिपाही सीमा कुमारी, नीलम कुमारी, होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह, सुधारक सिंह, चालक (सिपाही) श्याम कुमार पासवान,चौकीदार वीरेंद्र सिंह एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपित उसी थाना क्षेत्र के डेगोडीहरी गांव निवासी कौशल सिंह शामिल है। जबकि कार पर सवार सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी तीन अन्य लोग है। पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा
सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर शुक्रवार की देर रात घटी घटना
बताया जाता है कि चौरी थाना पुलिस द्वारा कांड में फरार चल रहे डेगोडिहरी गांव निवासी कौशल सिंह को जब पुलिस शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी। उसी बीच सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गई।हादसे में चौरी थाना पुलिस वाहन एवं कार पर सवार एसआई, दो महिला सिपाही व चालक समेत नौ लोग जख्मी हो गये। हादसे में पुलिस वाहन एवं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उक्त कार को जब्त कर लिया है। पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल