Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानखेत से सब्जी तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच जख्मी,...

खेत से सब्जी तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच जख्मी, एक रेफर

Fight on two sides for breaking vegetable from field

नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में सोमवार की रात घटी घटना

बिहार। भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में सोमवार की रात खेत से सब्जी तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलो में एक को पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में उमाशंकर सिंह, शशिकांत सिंह, विरेंद्र सिंह, रामशीला देवी एवं प्रिंस सिंह है।बताया जाता है कि सोमवार की शाम खेत से सब्जी तोड़ने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। हालांकि कुछ लोगो ने विवाद सलटा दिया। रात में फिर से दूसरे पक्ष के लोग एक पक्ष के घर पर जाकर गाली-गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो एक पक्ष के एक महिला समेत पांच लोगो की पिटाई कर दी गयी। जख्मी प्रिंस सिंह को पटना रेफर कर दिया गया।

Fight on two sides for breaking vegetable from field
Fight on two sides for breaking vegetable from field

किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने किया गैंगरेप

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -

Most Popular