Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबररंगदारी का फिल्मी प्लान फेल: आरा से युवक गिरफ्तार

रंगदारी का फिल्मी प्लान फेल: आरा से युवक गिरफ्तार

Filmi plan of extortion: कर्ज चुकाने के लिये मोबाइल दुकान के स्टाफ ने कम्पलेक्स मालिक से मांगी थी रंगदारी, गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित व्यावसायिक कम्पलेक्स पकड़ा गया आरोपित

दुकान के स्टाफ के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सीम बरामद

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पैसे नहीं देने पर व्यवसायी के पोते की जान मारने की दी थी धमकी

खबरे आपकी बिहार आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित एक कम्लेक्स के मालिक से रंगदारी मांगे जाने का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित झारखंड के पलामू के मोदिनीनगर थाना क्षेत्र के रजडेरवां गांव निवासी अनुप कुमार है। वह नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में किराये के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह जेल रोड स्थित उसी कम्लेक्स की एक मोबाइल की दुकान में काम करता था। उसने कर्ज चुकाने के लिये रंगदारी की मांग कर डाली थी।

Filmi plan of extortion: व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर मांगी थी रंगदारी

Filmi plan of extortion

एसपी विनय तिवारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते तीस जनवरी को जेल रोड स्थित कम्पलेक्स मालिक अरुण कुमार जैन के मोबाइल पर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी। इसके लिये दो दिन का समय दिया गया था। पैसे नहीं देने पर उनके पोते की हत्या कर धमकी भी दी गयी थी। उसे गंभीरता से लेते हुये एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम बना मामले की जांच और रंगदारी मांगने वाले की तलाश शुरू की गयी। इस क्रम में टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर कम्पलेक्स स्थित एक मोबाइल दुकान के स्टाफ अनुप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कर्ज चुकाने के लिये रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार कर ली। इस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में नगर थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी, डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार और रजनीकांत शामिल थे।

सीरियल देख मोबाइल दुकान के स्टाफ ने रंगदारी मांगने का बनाया प्लान

झारखंड के पलामू के रहने वाला अनूप कुमार पिछले करीब छह माह से जेल रोड स्थित कम्पलेक्स की एक मोबाइल दुकान में स्टाप के रूप में काम कर रहा था। वह कुछ दिनों से पारिवारिक समस्या और कर्ज से परेशान था। इस बीच सीरियल और फिल्म देख उसके दिमाग में कर्ज चुकाने के लिये रंगदारी मांगने का आइडिया है। उसके बाद ही उसने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। इसके तहत उसने कम्पलेक्स मालिक को टारगेट किया। एसपी के अनुसार पूछताछ में उसने बताया कि सीरियल और फिल्म देखने से आइडिया मिला कि पोते की जान का खतरा देख व्यवसायी द्वारा आसानी से पैसे दे दिया जायेगा। उसके बाद उसने कम्पलेक्स मालिक से पांच लाख की रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर उनके पोते की हत्या की धमकी दे डाली। 

मोबाइल के जरिये रंगदारी मांगने वाले तक पहुंच गयी पुलिस

एसपी ने बताया अनूप कुमार मोबाइल की दुकान पर काम करता था। उसके पास कई कई मोबाइल और सिम मिल जा रहे थे। उसके बाद उसने कम्लेक्स मालिक के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग कर डाली। इधर, कम्पलेक्स मालिक की शिकायत के बाद जब मोबाइल की जांच शुरू की गयी, तो वह पकड़ में आ गया। एसपी ने बताया कि टीम में शामिल डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार और रजनीकांत ने सराहनीय काम किया है। टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular