Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकिशोर को गोली मारे जाने में प्राथमिकी, पिस्टल बरामदगी के प्रयास तेज

किशोर को गोली मारे जाने में प्राथमिकी, पिस्टल बरामदगी के प्रयास तेज

बिहार।आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी किशोर को गोली मारे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जख्मी किशोर की बड़ी मां रेणु देवी के बयान पर केस किया गया है। उसमें रामनगर चंदवा निवासी धरम के घर में गोली मारे जाने का आरोप लगाया गया है।

कहा गया है कि घटना के समय धरम, संकट मोचन नगर निवासी शंकर व महाराणा प्रताप नगर निवासी अंकित सरकार भी उपस्थित थे। प्राथमिकी में कहा गया है कि हर्षित शनिवार की शाम अपने दोस्त धरम व शंकर के साथ उनकी बाइक से गया था। कुछ देर के बाद ही हर्षित को गोली लगने की बात सामने आ गयी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर पिस्टल बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular