Pirauta mukhiya आरा/भोजपुर: आरा सदर प्रखंड की पिरौटा ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया मानती देवी (पति विजय यादव) के खिलाफ मुफस्सिल थाने में 18.39 लाख रुपए गबन के मामले में बीपीआरओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पहले गबन की राशि की वसूली के लिए जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां नीलम पत्रवाद दायर किया गया था। साथ ही पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव दिलीप कुमार के विरुद्ध बीपीआरओ की ओर से प्रपत्र क गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है।
पंचायत की वर्तमान मुखिया कुसुम कुमारी (Pirauta mukhiya) की शिकायत पर इस मामले की जांच की गई थी, जिसमें गबन के मामले का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम राज कुमार की ओर से जारी आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। इस पंचायत की पूर्व मुखिया की ओर से 15वें वित्त की राशि से मिट्टी भराई एवं पेवर ब्लॉक निर्माण की दो योजनाओं में बिना कार्य कराए राशि की निकासी करने और वार्ड नंबर 11 में नल जल योजना के आधे-अधूरे कार्य के बावजूद पूरी राशि की निकासी कर लेने का मामला जांच में सामने आया था। इसके बाद डीएम की ओर से जारी आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई।
बीपीआरओ की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि इन योजनाओं का प्रथम जियो टैगिंग ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर भी उपलब्ध है। योजना की अग्रिम निकासी धनेश्वरी इंटरप्राइजेज को भुगतान कर राशि की निकासी कर ली गई है, जो विभागीय दिशा-निर्देश का पूर्ण रूप से उल्लंघन है।