Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरादेवी स्थान रोड स्थित मकान सह दुकान में लगी आग

देवी स्थान रोड स्थित मकान सह दुकान में लगी आग

आरा नगर थाना क्षेत्र के देवी स्थान रोड में रविवार को फून्नू लाल गुप्ता के मकान सह दुकान में भीषण आग लग गई , अगलगी में लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।

Ara Devi Sthan Road: आरा नगर थाना क्षेत्र के देवी स्थान रोड में रविवार को फून्नू लाल गुप्ता के मकान सह दुकान में भीषण आग लग गई , अगलगी में लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।

  • हाइलाइट :- Ara Devi Sthan Road
    • अगलगी में लाखो की संपत्ति जलकर राख, मची अफरा-तफरी
    • फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Ara/Bhojpur: आरा नगर थाना क्षेत्र के देवी स्थान रोड में रविवार को फून्नू लाल गुप्ता के मकान सह दुकान में भीषण आग लग गई , अगलगी में लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है। आग लगी की घटना को लेकर लोगों में अपराध अपनी मर्जी रही सूचना पाकर फायर ब्रिगेड किए की यूनिट मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों एवं आसपास के लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में जानमाल के नुकसान की खबर नही है।

बताया जाता है कि फून्नू लाल गुप्ता के मकान सह दुकान में रविवार को करीब 11 बजे अचानक आग लग गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। तब तक मकान‌सह दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। मौके पर आरा अंचलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इधर, आग लगने की सूचना पर भाजपा आरा नगरध्यक्ष सह वार्ड पार्षद जीतू चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे। श्री चौरसिया ने आग से हुए लाखों की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग प्रशासन से की। अगलगी की घटना पर दुःख व्यक्त करने वालों में सुशील कुमार मिश्र, मुन्ना सिंह, हैप्पी तिवारी, लव पाण्डेय, रितेश वर्मा, सुगम सहाय, प्रियांशु दीवान, विजय सिंह, मनीष गुप्ता, गुड्डू पासवान, अश्वनी कुशवाहा आदि हैं।

उधर, समाजसेवी अशोक सिंह ने आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से अगलगी से पीड़ित व्यवसायी को मदद देने की मांग की। वही अगलगी की सूचना पाकर भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, अंशुल प्रसाद शाह, रिंकू गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर पूरी जानकारी ली। भाकपा-माले ने जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular