Sahajauli जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़की सहजौली (Sahajauli)गांव में शनिवार की सुबह की जमीन के विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगो की पिटाई कर दी गई। इनमें बाप-बेटे व बहु भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए शाहपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया।
- शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़की सहजौली गांव में शनिवार की सुबह घटी घटना
जानकारी के अनुसार जख्मियों में बड़की सहजौली गांव निवासी रामनंद केवट, उनका पुत्र अशोक केवट, बहु रीता देवी, पोती रिंकी कुमारी एवं उनका छोटा भाई रामेश्वर केवट शामिल है। जख्मी रामनंद केवट ने बताया कि वह गांव में ही सरकारी जमीन पर घर बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं। उक्त जमीन को गांव के ही एक युवक द्वारा खरीदने की बात कहकर मकान खाली करने को कहा जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद दूसरे पक्ष के द्वारा पांचों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें रामनंद केवट, अशोक केवट एवं रीता देवी को गंभीर आई है। हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं हैं। और नही दूसरे पक्ष का बयान मिल पाया है
Five beaten up in Sahajauli village of Shahpur
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु