कोरोना से जंगः
भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यवसायियों की बैठक में लिया गया निर्णय
बिहार आरा (संवाददाता मो. वसीम)। भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य विजय जैन के गोपाली चौक स्थित आवास पर शहर के व्यवसायियों की बैठक हुई। इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद करने पर बात हुई।
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चावल 5 किलो, आटा 3 किलो, अरहर दाल 1 किलो, नमक 500 ग्राम, आलू 3 किलो, तेल 200 ग्राम, एवं एक पैकेट बिस्कुट का पैकेट बनाया जाएगा। जिसका कीमत लगभग 400 आएगा। उसे जरुरतमंदो के बीच बांटा जाएगा। व्यापारियों के सौजन्य से लगभग 1000 पैकेट पूरा हुआ। बैठक में शहर के व्यवसायी आलोक बेरिया, शशि गोयनका, हर्षित विजय जैन, प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक चंद्र जैन, मनोज कुमार, पंकज कुमार, संजय जलान, रविचंद्र अग्रवाल, आदेश कुमार जैन आदि सम्मिलित हुए।