Saturday, March 1, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर मे किन्नरों से जोर जबरदस्ती, दो गिरफ्तार

भोजपुर मे किन्नरों से जोर जबरदस्ती, दो गिरफ्तार

Forced by eunuchs in Bhojpur: शराब के नशे में धुत किन्नरों घर पहुंचे थे दोनों

खबरे आपकी बिहार भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैंया बाजार से बुधवार की देर रात शराब के नशे में धुत किन्नरों के साथ जोर-जबदस्ती व हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दोनों गिरफ्तार आरोपितों में बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव निवासी विजयेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार और अंविकेश सिंह के पुत्र पीयूष कुमार शामिल हैं। दोनों शराब के नशे में धुत होकर सरैंया में किन्नरों घर पहुंचे थे।

नशे मे किन्नरों के साथ जबरदस्ती नाच करने के लिए दबाव बना रहे इनकी दबंगई देख किन्नरों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना इंचार्ज पुलिस दल-बल के साथ किन्नरों के किराये के घर पर पहुंच दोनों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया ।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Forced by eunuchs in Bhojpur: किन्नरों ने आरा-सरैंया मुख्य मार्ग को जाम कर किया था विरोध प्रदर्शन

Forced by eunuchs in Bhojpur

विदित रहें की विगत कुछ दिनों पहले किन्नरों के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग, पटाखे छोड़े जाने की घटना की गई थी। किन्नरों ने आरा-सरैंया मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था और जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की थी । इस घटना का संज्ञान ले जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तीन सदस्यीय टीम का गठन कर इसकी जांच करायी थी। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए उनसे मिल उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया था । इस घटना के बाद दिन में किन्नरों के आवास पर एक चौकीदार की नियुक्ति की गई है। वहीं रात्रि में पुलिस की ओर से हमेशा गश्ती की जा रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular