Liquor recovered from Indica car: होली पर्व को देखते हुए जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- हाइलाइट्स: Liquor recovered from Indica car
- बक्सर-पटना फोरलेन पर नवानगर मोड़ के पास पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
आरा: होली पर्व को देखते हुए जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली एक टाटा इंडिका कार से भरी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा है।
अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम को 5 मार्च को बक्सर-पटना फोरलेन पर नवानगर मोड़ के पास एक महत्वपूर्ण सफलता मिली, जब एक टाटा इंडिका कार को रोका गया। वाहन को जांच करने पर कार में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
वाहन के चालक सहित एक व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से आफ्टर डार्क व्हिस्की 180 एमएल का 528 पीस में 95.040 लीटर होता है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 2 लाख के करीब आँका गया।
जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाना था। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।