Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariआग से सड़क पर पसरे धुंए के कारण दो बाइक की भिड़ंत,...

आग से सड़क पर पसरे धुंए के कारण दो बाइक की भिड़ंत, चार जख्मी

धुंए कारण सड़क के आर-पार दिखाई नही देने से हई घटना,एक बाइक जल कर राख

Harpur Bike Accident आरा,बिहार। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव-कसमरियाँ नहर पथ के हरपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क किनारों के झाड़ियों में लगाए गए आग से निकल रहे धुंए के कारण दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

  • हाइलाइट्स: Harpur Bike Accident
    • धुंए कारण सड़क के आर-पार दिखाई नही देने से हई घटना,एक बाइक जल कर राख

Harpur Bike Accident आरा,बिहार। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव-कसमरियाँ नहर पथ के हरपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क किनारों के झाड़ियों में लगाए गए आग से निकल रहे धुंए के कारण दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक बाइक घसीटता हुआ सडक किनारे लगे आग के लपेट में आ गया। जिससे बाइक जल गई। वही इस घटना में चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गए।

झुलसे लोगो में कसमरियाँ गांव निवासी श्रीनाथ सिंह का 32 वर्षीय पुत्र रिंकू सिंह, बदुरी प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार, उसी थाना क्षेत्र के दोबेया टोला निवासी कन्हैया सिंह 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार एवं खरांटी गांव निवासी सुखदेव सिंह का पुत्र राजकुमार सिंह शामिल है। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए चरपोखरी सीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

बताया जाता है की नगरांव-कसमरियाँ पथ के नहर किनारे लगे झाड़ियों को सफाया करने के लिए किसी ने आग लगा दी थी,जहां आग के कारण सड़क पर धुंआ पसर गया था। जिसके कारण सड़क के आर-पार दिखाई नही दे पा रहा था। सड़क नही दिखाई देने के कारण दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्त होने के कारण एक बाइक आग में जा गिरा। जहां उसके टंकी में रहे पेट्रोल के कारण आग बढ़ गया और बाइक धूं-धू कर जल गया। इसके अलावे चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular