Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबाइकवाले का चकमा: गाड़ी की छत से सीधे सड़क पर गिरें, चार...

बाइकवाले का चकमा: गाड़ी की छत से सीधे सड़क पर गिरें, चार जख्मी

Tetaria Mor Accident-जख्मियों में तीन का सदर अस्पताल में हुआ इलाज

खबरे आपकी आरा। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर सवारी गाड़ी की छत से गिरकर चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जबकि एक अन्य युवक का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है।

BK

जानकारी के अनुसार जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी नंद पासवान का पुत्र नागेंद्र कुमार, उसी थाना क्षेत्र के मदरीहा गांव निवासी काशीनाथ सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के (सूरज नगर) निवासी लालेश्वर राम का पुत्र आकाश कुमार है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Tetaria Mor Accident-उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप घटी घटना

इधर, जख्मी नागेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सवारी गाड़ी के छत पर बैठकर आरा रहे थे। इसी बीच तेतरिया मोड़ के समीप सवारी गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के क्रम में सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर बने गड्ढे में चली गई। जिससे चारो असंतुलित होकर सवारी गाड़ी की छत से सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular