Nun Banking Fraud: आरा शहर के स्टेशन रोड से नवादा थाना की पुलिस ने दोनों को पकड़ा
गिरफ्तार आरोपितों में नन बैंकिंग कंपनी का एक स्टाफ भी शामिल
मुख्य आरोपित और कंपनी के संचालक दंपती की तलाश में चल रही छापेमारी
निवेश के नाम पर नन बैंकिंग कंपनी द्वारा दर्जनों लोगों से कर ली बीस करोड़ की ठगी
खबरे आपकी बिहार आरा शहर में निवेश करने के नाम पर बीस करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फरार चल रही दंपती के रिश्तेदार सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को स्टेशन रोड से नवादा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में महाजन टोली निवासी शुभम जैन व महादेवा रोड निवासी ओंकार अग्रवाल शामिल हैं। इनमें शुभम जैन कांड के मुख्य आरोपित शिवम जैन का भाई और सर्वेश जैन का साला है। जबकि ओंकार अग्रवाल नन बैंकिंग कंपनी का स्टाफ है। वहीं पुलिस मुख्य आरोपित सर्वेश जैन और उसकी पत्नी शालिनी जैन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। दोनों के खिलाफ वारंट भी जारी कर दिया गया है।
Nun Banking Fraud:आरा में नन बैंकिंग कंपनी द्वारा दर्जनों लोगों से करीब बीस करोड़ की ठगी
बता दें कि निवेश करने के नाम पर जैन दंपती द्वारा नन बैंकिंग कंपनी के जरिये शहर के दर्जनों लोगों से करीब बीस करोड़ से अधिक की ठगी कर ली गयी है। ठगी के शिकार लोगों में प्रोफेसर और डॉक्टर जैसे लोग भी शामिल हैं। इसे लेकर जगदेवनगर निवासी मधुसुदन राय की ओर से पिछले साल दिसंबर माह में दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद से ही पुलिस धरपकड़ में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को शुभम जैन और ओंकार अग्रवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस दोनों से पूछताछ कर फरार चल रहे दंपती की गिरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है।