Free health camp in Bhadeyan : आरा सदर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अन्तर्गत भदेयां गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र परिसर में रविवार को डाक्जाप्वाइंट एप के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स : Free health camp in Bhadeyan
- शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों हुए लाभांवित
Free health camp in Bhadeyan :आरा सदर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अन्तर्गत भदेयां गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र परिसर में रविवार को डाक्जाप्वाइंट एप के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के करीब तीन सौ से अधिक मरिजो की जांच की गई। साथ ही उनके बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। सुगर व बीपी की भी मुफ्त जांच की गई।
शिविर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसम बदलने के साथ अलर्ट रहने के भी सुझाव दिए गए। शिविर में डायबिटीज विशेषज्ञ डा. ए. अहमद, सर्जन डाॅ. लोकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सपना राय, दंत चिकित्सक डाॅ. विवेक राज, फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. प्रशांत कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मणिभूषण आदि डाक्टर मौजूद थे। परामर्श के लिए महिला राेगियाें की भी अच्छी भीड़ देखी गई।
बसंतपुर पंचायत के मुखिया सुजीत सिंह ने बताया कि शिविर में डायबिटीज रोग व बीपी रोग का भी नि:शुल्क जांच किया गया। दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों काफी लाभांवित हुए। इधर, डाक्जाप्वाइंट एप के निदेशक शुभम कुमार सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों काे उनके स्वास्थ्य के प्रति
जागरूक करना मात्र लक्ष्य है। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई आधुनिक बदलाव भी हुए है।
अब गांव के मरीज घर बैठे आरा एवं पटना के डाक्टर के पास नंबर लगा सकते है। इसके लिए डाक्जाप्वाइंट एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिस पर आरा शहर के अमूमन सभी प्रसिद्ध उपलब्ध है। एप के जरिए घर बैठे नंबर लगाने से समय एवं पैसा दोनों का बचत होगा। शिविर में आए पंचायत के लोगों काे नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के साथ-साथ डिजिटल एप के बारे में भी बताया गया, जिससे की उन्हें भविष्य में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।