Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियारामकुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तहत बिहिया में लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैंप

रामकुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तहत बिहिया में लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैंप

Medical camp – Bhadsara Bihiya: ट्रस्ट के संयोजक बबलू सिंह परमार ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को प्रसिद्ध चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मुफ्त जांच और दवा वितरण तथा मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाएगा

  • हाइलाइट :-
    • अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से होगी मुफ्त जांच
    • दवाइ सहित मुफ्त चश्मे का किया जाएगा वितरण

Medical camp – Bhadsara Bihiya आरा/बिहिया: रामकुमार सिंह मेमोरियल एंड वेलफयर ट्रस्ट की एक बैठक बिहिया प्रखंड के भड़सरा गांव में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से स्व. रामकुमार सिंह की याद में वृहत मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबों व आमलोगों का निःशुल्क इलाज व दवा वितरण कराने का निर्णय लिया गया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

ट्रस्ट के संयोजक बबलू सिंह परमार ने बताया कि प्रसिद्ध चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मुफ्त जांच और दवा वितरण तथा मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाएगा ताकि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को उसका लाभ मिल सके।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बताया कि कैम्प का आयोजन आगामी 9 नवंबर को होना सुनिश्चित किया गया है. इस मौके पर ट्रस्ट से जुड़े डॉ. अरविन्द परमार, मो. कादिर अहमद, उतम कुमार जायसवाल, विक्रम कुमार, श्याम सुंदर सिन्हा, विकास सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!