Medical camp – Bhadsara Bihiya: ट्रस्ट के संयोजक बबलू सिंह परमार ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को प्रसिद्ध चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मुफ्त जांच और दवा वितरण तथा मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाएगा
- हाइलाइट :-
- अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से होगी मुफ्त जांच
- दवाइ सहित मुफ्त चश्मे का किया जाएगा वितरण
Medical camp – Bhadsara Bihiya आरा/बिहिया: रामकुमार सिंह मेमोरियल एंड वेलफयर ट्रस्ट की एक बैठक बिहिया प्रखंड के भड़सरा गांव में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से स्व. रामकुमार सिंह की याद में वृहत मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबों व आमलोगों का निःशुल्क इलाज व दवा वितरण कराने का निर्णय लिया गया।
ट्रस्ट के संयोजक बबलू सिंह परमार ने बताया कि प्रसिद्ध चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मुफ्त जांच और दवा वितरण तथा मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाएगा ताकि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को उसका लाभ मिल सके।
बताया कि कैम्प का आयोजन आगामी 9 नवंबर को होना सुनिश्चित किया गया है. इस मौके पर ट्रस्ट से जुड़े डॉ. अरविन्द परमार, मो. कादिर अहमद, उतम कुमार जायसवाल, विक्रम कुमार, श्याम सुंदर सिन्हा, विकास सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.