Facility from Ayushman Bharat scheme खबरे आपकी आरा: आयुष्मान भारत योजना की जिला का कार्यान्वयन इकाई भोजपुर के तत्वाधान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के सभी सूचीबद्ध सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत के लाभिर्थियों के इलाज में त्वरित गति प्रदान करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
वर्तमान में जिले में सभी सरकारी अस्पताल इस योजना के तहत सूचीवद्ध हैं। यहां पात्र लाभार्थी मुफ्त इलाज का सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। कार्यालय सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।
Facility from Ayushman Bharat scheme कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा,आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, बिहार स्वास्थ सुरक्षा समिति के डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. विकास कुमार, फाइनांस मैनेजर दर्श उपस्थित रहें। स्वास्थ सेवा प्रदान करने हर दिन नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
राज्य से आए डॉ. अरविंद, डॉ. विकास, फाइनांस मैनेजर दर्श ने जिले के सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक को संबोधित किया एवं उनके समस्याओं का निराकरण किया।
सिविल सर्जन ने सरकारी अस्पतालों से आग्रह पूर्वक कहा कि जिले के पात्र लाभार्थियों का अधिक-अधिक से आयुष्मान योजना के तहत लाभ प्रदान करें। कार्यशाला में आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वय मृत्यूजय कुमार, जिला आई टी मैनेजर प्रभा पाल ने प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया।