Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूविधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, आरोपित युवक और...

विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, आरोपित युवक और उसके परिजनों को पीटा

गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की गुरुवार की रात की घटना

Geedha OP – gang rape: भोजपुर में एक विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। घर उठा कर ले जाने के बाद रेप करने का आरोप लगाया जा रहा है।

  • हाइलाइट :-
    • गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की गुरुवार की रात की घटना,
    • गुरुवार की देर रात घर से दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता, जांच में जुटी पुलिस
    • बगल के गांव के छह लोगों पर बच्ची को उठा कर ले जाने के बाद रेप करने का आरोप
    • मेडिकल जांच कराने के बाद तफ्तीश कर रही पुलिस, एफएसएल की टीम ने भी की जांच
    • एसपी बोले: वरीय अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही मामले की जांच, जल्द क्लीयर होगा मामला

खबरे आपकी Geedha OP – gang rape आरा। भोजपुर में एक विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। घर उठा कर ले जाने के बाद रेप करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की गुरुवार की रात की है। पीड़ित नौवीं की छात्रा है। देर रात वह घर से दूर आलू के खेत से बेहोशी की हालत में बरामद की गयी। इधर, घटना के बाद आरोपित युवक और उसके परिजनों को पकड़ पिटाई कर दी गयी। इधर, पुलिस के अनुसार आरोपित युवक भी घटना के बाद से लापता है। सूचना मिलने पर गीधा ओपी इंचार्ज प्रिया शिला घटना स्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही। एफएसएल की टीम भी पहुंची और अपने स्तर से जांच की। उस क्रम में टीम सदर अस्पताल भी पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर अपने साथ ले गयी। पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच के बाद बयान दर्ज कराने में जुट गयी है।

Republic Day
Republic Day

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की के साथ गलत होने के आरोप में धीरज नामक एक लड़के और उसके परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायलों लोगों को छुड़ाकर थाने ले गयी है। वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती पूछताछ में लड़की के पिता और परिजनों व परिजनों ने बताया कि धीरज और उसके कुछ दोस्त उनकी लड़की को घर उठाके ले जाकर उनके साथ जबरजस्ती की है। वह बेहोशी के हालत खेत में पायी गई है। उसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी है। 164 का बयान कराया गया है। एफएसएल की टीम आरा सदर अस्पताल पहुंची और पीड़ित किशोरी का सैंपल कलेक्ट कर के अपने साथ ले गयी है। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है कि धीरज और उसके माता-पिता को पीड़ित किशोरी के परिजन मारपीट कर उनके घर से अपने घर ले गए थे। उसके बाद धीरज गायब है। उसकी भी तलाश की जारी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारी की निगरानी में तथ्य के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही अनुसंधान कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

शादी समारोह में गये थे पिता और बड़े भाई, नाबालिग बेटी को हथियार के बल पर जबरन उठा ले गये आरोपित
नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। किशोरी के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बगल के गांव के छह लड़कों को आरोपित किया गया है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि किशोरी के पिता और बड़े भाई गांव में ही एक शादी समारोह में गये थे। किशोरी अपनी मां और छोटे भाई के साथ घर में थी। देर रात छह लड़के हथियार के साथ पहुंचे और धमकी देते हुए उनकी नाबालिग बेटी को जबरन उठा ले गए। उनके बेटे और पत्नी ने विरोध किया, तो धमकी भी दी गयी। सूचना मिलने पर किशोरी के पिता घर पहुंचे और खोजबीन शुरू की गयी। उसी दौरान घर से करी दो किलोमीटर दूरी पर स्थित आलू के खेत से उनकी बेटी को बेहोशी की हालत में बस बरामद किया गया। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इधर, अस्पताल पहुंचे पीड़िता के परिजनों की महिला थाने की पुलिस के प्रति काफी रोष जताया गया। कहा जा रहा था कि पीड़िता की हालत खराब है और महिला थाने की पुलिस का कहना है कि कुछ नहीं हुआ है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular