Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानमां की फटकार पर युवती ने फिनाइल पिया

मां की फटकार पर युवती ने फिनाइल पिया

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ले में रविवार की दोपहर 20 वर्षीया युवती ने फिनाइल पी लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार युवती शीतल टोला निवासी है। बताया जाता है कि आज दोपहर घर में उसके मां ने किसी बात को लेकर डाट-फटकार लगाई थी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने फिनाइल पी लिया।

सप्ताह में कोरोना वायरस कोविड-19 को दी मात

BK
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular