Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर से अगवा युवती यूपी में मिली, तीन गिरफ्तार

भोजपुर से अगवा युवती यूपी में मिली, तीन गिरफ्तार

भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा युवती को करीब बीस रोज बाद यूपी से सकुशल बरामद कर ली गयी। उसे रविवार को दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक घर से रविवार को बरामद किया गया।

Kidnapper arrested : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा युवती को करीब बीस रोज बाद यूपी से सकुशल बरामद कर ली गयी। उसे रविवार को दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक घर से रविवार को बरामद किया गया।

  • हाइलाइट : Kidnapper arrested
    • एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई।

आरा: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा युवती को करीब बीस रोज बाद यूपी से सकुशल बरामद कर ली गयी। उसे रविवार को दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक घर से रविवार को बरामद किया गया। मौके से तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें यूपी के सकलडीहा गांव निवासी बड़े लाल की पत्नी शीला देवी, गाजीपुर के जमानियां निवासी राहुल कुमार गुप्ता और दिलदार नगर निवासी सोनू लाल कश्यप शामिल है

पुलिस की जांच में जालसाजी और फरेबी करने वाले लोगों की ओर से गलत काम कराने के इरादे से युवती को अगवा किये जाने की बात सामने आ रही है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नारायणपुर गांव की रहने वाली एक महिला की बेटी 29 जून को दोपहर मार्केट में गयी थी। इसके बाद से वह गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी युवती का पता नहीं चला, तो उसकी मां की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। तब मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

तकनीकी सूत्र और मानवीय सूचना के जरिये मामले की छानबीन में जुटी टीम को पता चला कि युवती को यूपी के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक मकान में रखा गया है। इस आधार पर टीम तकनीकी सूत्र के जरिये रविवार को दिलदारनगर पहुंची और रेलवे स्टेशन के समीप एक मकान में छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया गया।

मौके से तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि युवती को गलत गतिविधियों में डालने के इरादे से युवती को स्थानीय महिला की मदद से बेहोश कर अगवा किया गया था।

- Advertisment -

Most Popular