Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिनहीं रहे शहर के प्रतिष्ठित व्याव्सायी गोपाल जी यादव

नहीं रहे शहर के प्रतिष्ठित व्याव्सायी गोपाल जी यादव

Gopal ji Yadav is no more: आरा के मोती टोला मुहल्ले के थे निवासी

खबरे आपकी बिहार: आरा शहर के मोती टोला निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं पूर्व लाइन होटल संचालक गोपाल जी सिंह यादव का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार की रात लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांस ली। वे करीब 70 वर्ष के थे तथा कुछ पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ पीजीआई में कराया जा रहा था। उनके निधन से जिले के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की है।

पढ़ें: राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी को फोन कर दी गाली

स्व. गोपाल जी यादव अपने पीछे पत्नी पार्वती देवी, पांच पुत्र रमेश कुमार, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार तथा पांच पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार बक्सर स्थित गंगा नदी के रामरेखा घाट पर किया गया। जहां काफी संख्या में मोहल्लेवासी एवं लोग मौजूद रहें।

Gopal ji Yadav is no more: जिले के कई लोगो ने व्यक्त की शोक संवेदना

गोपाल जी यादव के निधन पर पूर्व विधान पार्षद राधाचरण साह, पूर्व विधायक अनवर आलम, पूर्व मेयर अवधेश यादव, वीरेंद्र मुखिया, शत्रुघ्न प्रसाद, अमित कुमार केसरी, जयप्रकाश यादव उर्फ बड़े, वीरेंद्र सिंह एवं सरदार सोनू सिंह समेत अन्य लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पढ़ें: आरा ऑर्केस्टा संचालक कांड: पत्नी हेमा पांडेय बोली पति ने की खुदकुशी

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular