Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूकिन्नर से प्यार होने पर कर ली शादी, फिर बेवफाई सहन नहीं...

किन्नर से प्यार होने पर कर ली शादी, फिर बेवफाई सहन नहीं कर सका युवक

Transgender Love Married: प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना। कुछ इसी अंदाज में वो किन्नर को मनाता था युवक, लेकिन क्या पता था कि एक दिन उसी की वजह से वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा।

Transgender Love Married: प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना। कुछ इसी अंदाज में वो किन्नर को मनाता था युवक, लेकिन क्या पता था कि एक दिन उसी की वजह से वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा।

  • हाइलाइट : Transgender Love Married
    • पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है

Transgender Love Married: कैमूर के एक युवक ने एक किन्नर से प्यार किया। जमाने से लड़ाई की और उससे शादी कर ली। दस सालों तक उसके साथ पति- पत्नी की तरह रहा। जब प्यार में बेवफाई और धोखेबाजी की बात सामने आने लगी, तो युवक उसे सहन नहीं कर पाया। भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम के 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महबूब आलम के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

किन्नर से प्यार : इधर,सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि मेरा भाई महबूब आलम चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी मेंहदी उर्फ सोनू किन्नर के साथ शादी किया था। परिजनों ने बताया कि किन्नर के साथ उनका भाई दस सालों से पति- पत्नी की तरह साथ में रहता था। कुछ दिनों पहले वो परेशान दिखा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पता चला कि किन्नर का किसी और लड़के के साथ इश्क चल रहा है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। किन्नर का नाम मेंहदी था। किन्नर दस दिन पहले किसी और युवक के साथ फरार हो गई है। तब से मकसूद आलम तनाव में रहता था। आखिरकार उसने अपनी जान दे दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular