Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर मे बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या, गांव में सनसनी

भोजपुर मे बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या, गांव में सनसनी

Harinarayan Singh’murder in Sedha आरा:भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेदहां गांव में रविवार की रात एक बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। गर्दन और सिर पर पीछे से किसी धारदार हथियार से वार कर किसान को मार डाला गया। देर रात खाने के बाद वह सोने के लिए अपने नये घर जा रहे थे। उनका शव सोमवार की सुबह गांव की गली से बरामद किया गया।

मृतक सेदहां गांव निवासी (Harinarayan Singh’murder in Sedha) 70 वर्षीय हरिनारायण सिंह थे। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, सुबह होते ही बुजुर्ग किसान हत्या की खबर से गांव में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एसडीपीओ राहुल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की।

उन्होंने किसान के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। अपराधियों की पहचान करने के लिए हत्या का क्लू खोजने के लिए एसडीपीओ द्वारा घंटों सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। एसपी की पहल पर एफएसएल और श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंचा। दोनों टीमों ने भी घटना की तफ्तीश की। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई ठोस क्लू नहीं मिल सका है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular