Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारनाच के दौरान हर्ष फायरिंग: कट्टे में फंसी गोली चलने से युवक...

नाच के दौरान हर्ष फायरिंग: कट्टे में फंसी गोली चलने से युवक की मौत

Harsh firing in Bhadwar: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की दिनांक 1/2 मई की मध्य रात्रि चांदी थाना के भदवर गांव में धर्मेंद्र कुमार के घर तिलक का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में नाच गाने के दौरान कुछ लड़कों द्वारा आपस में हर्ष फायरिंग में कट्टे में फंसी गोली को निकालने के क्रम में गोली चल जाने से आर्यन कुमार पिता नंद जी राय की गोली लगने तथा बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अभियुक्तों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी हेतु छापामारी की कार्रवाई चल रही है। इसके अतिरिक्त एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है और मौके पर उपलब्ध साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव में सोमवार की देर रात एक तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को के दौरान हुई फायरिंग में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक 17 वर्षीय आर्यन कुमार भदवर गांव निवासी नंद जी राय के पुत्र थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर रही है।

Design 3 (2)
diwali

Harsh firing in Bhadwar: इधर, मृतक किशोर के बड़े भाई अभय ने बताया कि सोमवार की देर शाम अपने छोटे भाई के साथ गांव के ही गुड्डू नामक युवक के तिलक समारोह में शामिल होने गया था। तिलक के दौरान घर के बगल में ही नाच गाने का आयोजन किया गया था। समारोह में सभी लोग डांस देख रहे थे तभी आर्यन खाना खाकर समियाना में नाच प्रोग्राम देखने चला गया। नाच के दौरान पिस्टल से चली गोली लगते ही आर्यन जमीन पर जा गिरा और नाच प्रोग्राम में भगदड़ मच गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की दिनांक 1/2 मई की मध्य रात्रि चांदी थाना के भदवर गांव में धर्मेंद्र कुमार के घर तिलक का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में नाच गाने के दौरान कुछ लड़कों द्वारा आपस में हर्ष फायरिंग में कट्टे में फंसी गोली को निकालने के क्रम में गोली चल जाने से आर्यन कुमार पिता नंद जी राय की गोली लगने तथा बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अभियुक्तों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी हेतु छापामारी की कार्रवाई चल रही है। इसके अतिरिक्त एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है और मौके पर उपलब्ध साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!