Thursday, March 6, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में हर्ष फायरिंग, इंटर के छात्र को ज्ञानचक गांव मे लगी...

भोजपुर में हर्ष फायरिंग, इंटर के छात्र को ज्ञानचक गांव मे लगी गोली

  • भोजपुर में नाच के दौरान फिर हर्ष फायरिंग: इंटर के छात्र को लगी गोली
  • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव की रविवार की रात की घटना

Harsh firing in Gyanchak: भोजपुर में शादी समारोह में फिर हर्ष फायरिंग की घटना घटित हुई है। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में रविवार की देर रात बारात में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी। उसमें नाच देख रहे इंटर के एक छात्र को गोली लग गयी। गोली उसकी जांघ में लगी है, जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र सलथर गांव निवासी नरेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार है। वह अपने ममेरे भाई की शादी में मलथर गांव गया था। उसका इलाज आरा के करमन टोला स्थित प्राइवेट अस्पताल कराया जा रहा है। डाॅ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा ऑपरेशन कर उसकी जांघ में फंसी गोली निकाल दी गयी है।

वहीं घटना के बाद बारात में अफरातफरी और सनसनी मच गई। नाच देख रहे बाराती और साराती भाग भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की गयी। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात में बारात में हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी। तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया था। घटना की छानबीन की जा रही है। बारात का वीडियो फुटेज मिल गया है। उसके जरिए हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Harsh firing in Gyanchak: डॉ . महावीर प्रसाद गुप्ता ने ऑपरेशन कर निकाली गोली

इधर, छात्र का इलाज कर रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर रात गोली से जख्मी हालत में आया था। उसके बाएं पैर की जांघ पर गोली लगी थी, जो घुटने में जाकर फंस गई थी। रात में ही उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया। मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल स्टेबल है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular