Health test Ara – फिट हेल्थ वर्कर” का जारी किया गया सर्टिफिकेट
महात्मा गांधी के 150 वें वर्षगांठ के अवसर पर सदर अस्पताल में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
आरा सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को दूसरे दिन “फिट हेल्थ वर्कर” अभियान के तहत स्वास्थय जांच शिविर (Health test Ara) का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल के 78 चिकित्सा कर्मियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं “फिट हेल्थ वर्कर” का प्रमाण पत्र पाया। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी एवं आशा/आंगनवाड़ी वर्कर भी उक्त अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ है एवं अगामी 23 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त अभियान में अधिक से अधिक कर्मियों को जोड़ने हेतु लगातार अनुरोध एवं प्रचार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सरकार के “फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत डॉ. एलपी झा सिविल सर्जन एवं डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी, नशामुक्ति केन्द्र एवं जिला एनसीडी पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
Health test Ara – Medical workers tested in Sadar Hospital
Health test Ara एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि महात्मा गांधी के 150 का वर्षगांठ पर सरकार द्वारा एक आदेश जारी हुआ कि 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच हर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ परीक्षण किया जाए और स्वास्थ परीक्षण के उपरांत सभी को एक सर्टिफिकेट दिया जाए, जो हेल्थ वर्कर के नाम से होगा। वह जारी करना है। इस अभियान का नाम फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन है। इसका मकसद यह है कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हेल्थ देखे, जो स्वास्थ्य कर्मी अस्वस्थ हैं। उन्हें कैसे स्वस्थ किया जाए या करें? इसके लिए सरकार भविष्य में स्ट्रेटजी तय करेगी। यह काम एनसीडी को सौंपा गया है।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत