Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeधर्मपर्व-त्योहारआरा शहर के रामलीला मैदान में भव्य होली मिलन समारोह

आरा शहर के रामलीला मैदान में भव्य होली मिलन समारोह

Holi Milan Ara शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

  • होली मिलन समारोह में जमकर उडे़ अबीर-गुलाल
  • रामलीला मैदान का होगा सौंदर्यीकरण-राधा चरण साह
  • प्रेम व भाईचारे का त्योहार है होली-इंदू देवी

Bihar/Ara:आरा शहर के रामलीला मैदान में रविवार को महापौर इंदु देवी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधान पार्षद राधा चरण साह उर्फ सेठ जी, मेयर इंदू देवी, डिप्टी मेयर पूनम देवी, वार्ड पार्षद मालती देवी, नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, मेजर राणा प्रताप सिंह, राजेन्द्र तिवारी, शंभूनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

संचालन पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन आलोक अंजन ने किया। इस मौके पर विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है और इस प्रकार का आयोजन आपसी प्रेम व भाईचारे को बढावा देता हैं। लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी राधाचरण सेठ ने कहा की रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण का योजना दिया गया है शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर सौंदर्यकरण का काम प्रारंभ कर दी जाएगी।

महापौर इंदु देवी ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारा का त्योहार है। इसे लोग जात-पात से ऊपर उठकर मनाते हैं। उन्होंने आरा वासियों से होली के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। मेयर प्रतिनिधि सह नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की कहा कि होली का पर्व हमारे परिवार व समाज में खुशियां लाता है। इस पर्व पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले हमारे बंधु भी अपने घर लौट आते हैं और परिवार में खुशियां बांटते हैं, उन्होंने कहा कि आप इस पर्व को अनुशासन व प्रेम भाव से मनाएं। रंगों की जगह हर्बल रंगों का प्रयोग करें।

Holi Milan Ara: होली मिलन समारोह में भोजपुरी लोक गायिका सोनी पांडेय , राजा भोजपुरिया, मनीष सम्राट्, अंजनी सिंह वादन टीम विनय बेलाऊर एवं अशोक बाबा ने एक से बढ़कर एक फाग गीत गाकर श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी।

होली मिलन समारोह में डिप्टी मेयर पूनम देवी, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ.विजय गुप्ता, मदन प्रसाद, शंभू नाथ प्रसाद, शंभू केसरी, विष्णू शंकर, दिलीप गुप्ता,आरएसएस के जिला प्रचारक राणा प्रताप सिंह, हिंदू जागरण मंच के सोना लाल, विशाल सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छोटू सिंह, चंदन तिवारी, राजन नैयर उर्फ निशांत नैयर, संतोष सोनार, संतोष पब्लिसिटी, आलोक अंजन, राजीव रंजन, अभिजीत आनंद, मुन्ना सोनी, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, आदित्य सिंह आदि, पुनीत राज समेत शहर के विभिन्न वार्ड के पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि व्यवसायी समाजसेवी व विभिन्न संगठन से हजारों लोग ने भाग लिया

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular