Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़अमित शाह ने कहा आरा में माले जीती तो पीछे-पीछे नक्सलवाद चला...

अमित शाह ने कहा आरा में माले जीती तो पीछे-पीछे नक्सलवाद चला आएगा

Amit Shah - Arrah: आज आरा में चुनावी जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद आरके सिंह के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की।

Amit Shah – Arrah: आज आरा में चुनावी जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद आरके सिंह के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की।

  • हाइलाइट :- Amit Shah – Arrah
    • अमित शाह ने लोगों से पूछा नक्सलवाद फैलाने वाले माले को जीतना चाहिए क्या?

आरा: आज आरा में चुनावी जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद आरके सिंह के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की। इस दौरान शाह ने इंडिया अलायंस, कांग्रेस और खासतौर पर लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कभी आरा नक्सलवाद की चपेट था। लेकिन पीएम मोदी के अथक प्रयासों से कई राज्य नक्सलवाद के चंगुल से निकल पाए। उन्होने कहा कि अगर फिर से माले जीतती है, तो आरा में पीछे-पीछे नक्सलवाद चला आएगा।

अमित शाह ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक के लालच में लालू यादव ने जिस पार्टी माले को लड़ाया है, अगर वो जीत गई तो फिर से नक्सलवाद और गोलियां आएगी। रैली में आए लोगों से पूछते हुए शाह ने कहा कि नक्सलवाद फैलाने वाले माले को जीतना चाहिए क्या? अपने खेत पर कब्जा चाहते हो, अपहरण की इंड्रस्ट्री चाहते हो, लूट खसोट चाहते हो, अगर आरा में माले आई तो मेरी बात मान लो पीछे-पीछे नक्सलवाद भी आ जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

राजद चीफ लालू पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि एक जमाने में लालू कहते थे तेल पिलावन, लठिया घूमावन, राज्य में बाहुबलियों का राज था। क्या ऐसा राज फिर से आरा को चाहिए। जगंलराज चाहिए क्या, हत्या, गैंगवार चाहिए, लेकिन मोदी जी के रहते बिहार में अब जंगलराज नहीं आ सकता है। उन्होने कहा कि लालू का पूरा जीवन परिवार के लिए बीता है। यादव समाज भी गलत मुगालते मे हैं, लालू के दोनों लाल मंत्री बने, एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनीं, पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी के दोनों भाईयों को मंत्री-विधायक बनाने का काम किया।

लालू अगर पिछड़ों का सम्मान करते तो कर्पूरी जी को कब का भारत सम्मान मिल गया होता। ये तो मोदी जी हैं जिन्होने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पिछड़ों का सम्मान किया। वहीं पांचवे चरण के बाद के चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि आरा वालों देश के चुनाव का परिणाम जानना चाहते हो, तो सुनो पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं। इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं बिहार में घमड़िया गठबंधन का खाता तक नहीं खुलने वाला है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular