How to do CPR: रोटरी क्लब आरा के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को मेदांता से आए डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से बचने के लिए कई टिप्स दिए।
- हाइलाइट्स: How to do CPR
- मेदांता से आए डॉक्टरों ने सीपीआर का प्रैक्टिकल कर लोगों को किया प्रशिक्षित
- कलेक्ट्रेट सभागार में रोटरी क्लब आरा के तत्वावधान आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा। रोटरी क्लब आरा के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को मेदांता से आए डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से बचने के लिए कई टिप्स दिए। साथ ही सीपीआर कैसे करें? उसको प्रैक्टिकल करके बताया। कार्यक्रम में 120 सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर मेदांता अस्पताल टीम के डॉ. संजीत कुमार, वरिष्ठ सलाहकार और कुंदन कुमार (समन्वयक) की अहम भूमिका रही।
रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि आए दिन लोगों को सुनने में आता है कि अचानक कोई गिरा और मौत हो गई। मुझे बहुत खुशी है कि मेदांता अस्पताल की टीम ने 27 मई को कलेक्ट्रेट के सभागार में आकार और सभी को प्रैक्टिकल करके यह बताया कि किसी को अगर हार्ट अटैक आ जाए, तो सीपीआर कैसे करें, जिससे उसकी जान बच जाए। सीपीआर करने की जो भी टिप्स लोगों ने सीखी, उनको रोटरी क्लब के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के के.आर. सिंह (एजीई), रामेश्वर प्रसाद, डॉ. अर्चना सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रतीक, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, पंकज प्रभाकर, अखिलेश्वर प्रसाद (कोषाध्यक्ष), मंजीत आनंद, राजेश कुमार, चौधरी सुरेश सिंह ने लोगों को संबोधित किया। संचालन अवधेश कुमार पांडेय ने किया। मौके पर मुख्य रूप से
शशि शेखर एडीएम भोजपुर, बलदेव चौधरी (एडीएम, लोक निवारण, भोजपुर), सिद्धार्थ केशरी, (ईडीसी) मौजूद रहें।