Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीजनता के दुख दर्द में हम लोग हमेशा साथ रहे-हुलास पांडेय

जनता के दुख दर्द में हम लोग हमेशा साथ रहे-हुलास पांडेय

तरारी विधानसभा के सहार प्रखंड के एकवारी, छपरापर सहित कई गांव में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में पूर्व एमएलसी सह लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ने दौरा किया।

Tarari assembly: तरारी विधानसभा के सहार प्रखंड के एकवारी, छपरापर सहित कई गांव में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में पूर्व एमएलसी सह लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ने दौरा किया।

  • हाइलाइट :Tarari assembly
    • तरारी विधानसभा के कई गांव में हुलास पांडेय ने दौरा किया

आरा: तरारी विधानसभा के सहार प्रखंड के एकवारी, छपरापर सहित कई गांव में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में पूर्व एमएलसी सह लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ने दौरा किया। उन्होंने जनता से कहा कि मेरे बड़े भाई सुनील पांडेय के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया गया था। जनता के दुख दर्द में हम लोग हमेशा साथ रहे हैं। आगे भी रहेंगे।

हुलास पांडेय ने कहा की चौमुखी विकास के लिए आप विशाल प्रशांत के हाथ को मजबूत करें। यह लड़ाई विकास के लिए है और आप सबों का सहयोग बेहद जरूरी है। आपका एक-एक वोट कीमती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को समर्थन दें।

Pintu
Pintu

सहार प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा विकास की गंगा बहाने के लिए एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को साथ दें। जदयू के जिला उपाध्यक्ष अजय रजक ने विशाल प्रशांत के हाथ को। मजबूत करें। इस अवसर पर, मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू मुखिया, सोनू सिंह, मधेश्वर सिह मुकेश सिंह, नवल सिंह, सुरेंद्र शाह, गोकुल साह, नवीन साह, राहुल रणवीर, आशुतोष चौधरी, शशि भुषण चौधरी, कमलेश पान्डेय, शहीद कई लोग थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular