Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला: 12 जिलों...

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला: 12 जिलों के DM भी बदले गए, भोजपुर के नए डीएम बने तनय सुल्तानिया

भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

IAS officers transferred in Bihar: भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

  • हाइलाइट : IAS officers transferred in Bihar
    • भोजपुर के डीएम राजकुमार को कॉम्फेड का एमडी बनाया गया है
    • भोजपुर के नए डीएम तनय सुल्तानिया 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
    • बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, जाने किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

IAS officers transferred in Bihar: बिहार में बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने शनिवार को एक साथ 43 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस तबादले में भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, किशनगंज, अरवल, मधेपुरा सहित 12 जिलों के डीएम को बदल दिया गया है. इसके साथ ही चार जिलों पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया में नये उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और तीन नगर निगम कटिहार, पूर्णिया और गया में नगर आयुक्त की तैनाती की गयी है. मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है. पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया भोजपुर के डीएम बने हैं.

भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. तनय सुल्तानिया बिहार कैडर के 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यूपीएससी 2016 एग्जाम में तनय ने ऑल ओवर इंडिया में 63 वां पोजिशन हासिल की किया था। उन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक किया था. वे काफी तेज तर्रार आईएएस अधिकारी माने जाते हैं.

जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक भोजपुर के डीएम राजकुमार को कॉम्फेड का एमडी, शिवहर के डीएम पंकज कुमार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा, खान निदेशक मो नैय्यर इकबाल को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव, जमुई के डीएम राकेश कुमार को निदेशक चकबंदी, मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्र को लखीसराय का डीएम, रोहतास के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बिहार, अररिया की डीएम इनायत खान को निबंधक सहयोग समितियां बिहार, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव एवं समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है. वे मध्याह्न भोजन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इनके अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक, पंचायती राज पटना प्रमंडल के उप निदेशक डॉ विद्यानंद सिंह को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग, नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को डीएम रोहतास, बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम कटिहार नगर निगम के आयुक्त कुमार मंगलम को पूर्णिया नगर निगम का आयुक्त, शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक, शेखपुरा की डीएम जे प्रियदर्शिनी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-अभिलेख एवं परिमाप का निदेशक, किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम, अरवल की डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव और मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा को नि:शक्तता बिहार का निदेशक बनाया गया है. वे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

IAS अफसरों का तबादला
वहीं, पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया को भोजपुर का डीएम, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक तरणजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम, नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ अहसन को शेखपुरा का डीएम, उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम, दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का डीएम, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम, गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को जमुई की डीएम, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय कुमार झा को बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का एमडी बनाया गया है. इसके साथ ही पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे आशुतोष द्विवेदी को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव, वैभव श्रीवास्तव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक और बिहार संवाद समिति के एमडी के अतिरिक्त प्रभार, डॉ जितेंद्र गुप्ता को बिहार राज्य योजना पर्षद में संयुक्त सचिव, संजय कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव, विनोद दूहन को खान एवं भूतत्व विभाग में निदेशक, अभिषेक रंजन को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक, शेखर आनंद को उद्योग विभाग के तकनीकी विकास का निदेशक, निखिल धनराज निप्पणीकर को उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का निदेशक, नितिन कुमार सिंह को कृषि विभाग का निदेशक, साहिला को आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव, प्रतिभा रानी को बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी का परियोजना निदेशक, वे ग्रामीण विकास विभाग के जल जीवन हरियाली के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी, कुमार अनुराग को गया का नगर आयुक्त, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही गुंजन सिंह को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

- Advertisment -

Most Popular