Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsजगदीशपुर में अवैध वसूली करती आधा दर्जन युवतियां गिरफ्तार

जगदीशपुर में अवैध वसूली करती आधा दर्जन युवतियां गिरफ्तार

Illegal extortion girl arrested आरा: भोजपुर जिला के जगदीशपुर बाइपास नया टोला बिहिया रोड मे डोनेशन के नाम पर अवैध वसूली करती आधा दर्जन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है । डोनेशन के नाम पर इन युवतियों द्वारा अभद्र व्यवहार और दादागिरी के साथ खुलेआम रुपयों की मांग की जा रही थी। इसकी सूचना किसी ने जगदीशपुर थाना को दे दी । सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत कारवाई करते इन युवतियों को अवैध वसूली करते गिरफ्तार कर (Illegal extortion girl arrested) थाना ले आई। मिली जानकारी के अनुसार सभी युवतियाँ बिहार के बाहर राजस्थान व गुजरात की बताई जा रही है। युवतियों के द्वारा इस तरह रोड पर खुलेआम वसूली करना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही इस मामले मे जगदीशपुर SDPO राजीव चंद्र सिंह ने बताया की जगदीशपुर नया टोला बिहिया रोड मे डोनेशन के नाम पर इन युवतियों द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों से रुपयों की उगाही की जा रही थी। इस बाबत पुलिस द्वारा पूछे जाने पर युवतिया एग्रसिव हो गई। इनके व्यवहार और तल्ख तेवर के साथ रुपयों की वसूली किए जाने को देखकर जांच हेतु थाना लाया गया है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

कहा की युवतियाँ अपना पता राजस्थान व गुजरात बात रहीं है। इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। वही युवतियों के द्वारा वसूली के अभी तक कोई वैध कारण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है। इनसे पूछताछ जांच चल रही है। पता का सत्यापन हेतु संबंधित राज्यों की पुलिस से मदद ली जा रही है। सत्यापन होते ही आवश्यक कानूनी कारवाई की जाएंगी। वही इनके गिरोह के कुछ सदस्य आरा एवं अन्य शहरों में भी होने की जानकारी मिली है इसकी सूचना वरिये पदाधिकारियों को दे दी गई है।

- Advertisment -

Most Popular