Thursday, January 16, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर के डिहरी गांव से अवैध राइफल, कट्टा और गोली बरामद, दो...

भोजपुर के डिहरी गांव से अवैध राइफल, कट्टा और गोली बरामद, दो गिरफ्तार

Dihari village: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी लालधारी सिंह के पुत्र सजीवन कुमार और श्रीनिवास पासवान के पुत्र मिथिलेश कुमार गिरफ्तार

  • हाइलाइट : Dihari village
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव से मंगलवार की रात पकड़े गये दोनों
    • वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस ने धर दबोचा दोनों बदमाशों को
    • गेहूं भरे ड्राम में छिपाकर रखी गई थी देसी राइफल और तीन गोलियां

Dihari village आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाने की पुलिस ने किसी बड़ी वारदात अंजाम देने से पहले ही दो बदमाशों को अवध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी लालधारी सिंह के पुत्र सजीवन कुमार और श्रीनिवास पासवान के पुत्र मिथिलेश कुमार शामिल हैं।‌ दोनों को मंगलवार की रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इनके घरों से एक अवैध देसी राइफल, एक कट्टा और पांच गोलियां बरामद की गयी हैं।

Republic Day
Republic Day

मिथिलेश कुमार की निशानदेही पर सजीवन कुमार को दबोचा गया है। एक के घर से राइफल एवं तीन गोली, जबकि दूसरे के घर से कट्टा एवं दो गोलियां बरामद की गयी हैं। दोनों के घर आस-पास हैं और दोनों मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि डिहरी गांव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दो अपराधियोकं ने अपने घरों में हथियार रखे हैं। इस आधार पर सूचना के सत्यापन, हथियार की बरामदगी और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम ने तत्काल डिहरी गांव में छापेमारी कर मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके घर में गेहूं के ड्राम से एक अवैध देसी राइफल और तीन गोलियां बरामद की गयीं।‌ पूछताछ में उसने सजीवन कुमार के पास भी हथियार होने की बात कही। इस आधार पर टीम ने सजीवन कुमार के घर छापेमारी कर देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की।‌ इसके बाद सजीवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि हथियार रखने के बारे में पूछताछ कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular