Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आरा में आईएमए ने निकाली प्रभात...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आरा में आईएमए ने निकाली प्रभात फेरी

Success of Operation Sindoor: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर के तत्वावधान में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश की सेना का शौर्य एवं पराक्रम के उत्साहवर्धन के लिए एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट्स: Success of Operation Sindoor
    • देश की सेना के शौर्य एवं पराक्रम का किया उत्साहवर्धन
    • भारत माता की जय एवं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा की जयघोष से गूंज उठा ईलाका

आरा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर के तत्वावधान में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश की सेना का शौर्य एवं पराक्रम के उत्साहवर्धन के लिए एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व आईएमए भोजपुर के अध्यक्ष डॉ. पी. सिंह एवं सचिव डॉ. विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। प्रभात फेरी में आरा शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी, चिकित्सक, खिलाड़ी एवं आम राष्ट्र प्रेमियो ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

प्रभात फेरी का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसाइटी भवन से सुबह करीब 6 बजे से हुआ। जो शहर के सिविल सर्जन आवास मोड, समाहारणालय, सिविल कोर्ट, नागरी प्रचारिणी मोड, होटल आरा ग्रांड, महिला कॉलेज, शहीद भवन मोड, महाराजा कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए रेड क्रॉस भवन के समीप समाप्त हुआ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस दौरान युवाओं की टोली आगे-आगे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रही थी। इस द्वारा लोगों ने भारत माता की जय, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान रमना मैदान के चारों तरफ सिर्फ देश की आन बान एवं शान राष्ट्रीय झण्डा तिरंगा ही दिखाई दे रहा था।

प्रभात फेरी में सभी जाति धर्म के तकरीबन एक हजार लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत केवल देशभक्तों की एक टोली, जो पूरे भोजपुर का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

प्रभात फेरी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुडे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह, डॉ. आनंद रुंगटा, डॉ. बालाजी श्रीवास्तव, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ.अमरजीत कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. अमित जयसवाल, डॉ. रोहित कुमार तिवारी, यशवंत नारायण सिंह, अभय विश्वास भट्ट, सुशील टाइगर, विजय कुमार, रामकुमार सिंह, अवधेश पांडेय, मजहर हसन, सफी खान, मो. अहमद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!