Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsविद्युत करंट से छात्र की मौत,घर में मचा कोहराम

विद्युत करंट से छात्र की मौत,घर में मचा कोहराम

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा (Nargada) गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना

बिहार: आरा। भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा (Nargada) गांव में गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक नरगदा (Nargada) गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह उर्फ रुद्र प्रताप सिंह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह वह कृषि कार्य को लेकर खेत में जा रहा था। जहां रास्ते मे पहले से बिजली का तार टूट कर जमीन में गिरा था। खेत में जाने के दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

@khabreapki
@khabreapki

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आयें जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.अरुण कुमार ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

भोजपुर Bhojpur में आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारियां जोरों पर

आरा में महिला मरीज के पेट से डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर निकाला 20 किलो का ट्यूमर

संभल कर रहे इस बार बिहार में चुनाव भी है और कोरोना भी..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular